नहरों तोड़ फोड़ पर संबंधित के विरूद्ध एफआईआर कराएँ, किसानो को टेल तक पानी मिले - कलेक्टर डॉ पंकज जैन
धार 31 जनवरी 2022/जिले में जहॉ भी नहरों के साथ तोड़ फोड़ हो रही है वहॉ संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज की जाए। जिससे क्षेत्र के टेल के किसानों को भी पानी मिल सके। एसडीएम इसके लिए संबंधित क्षेत्र के जल संसाधन विभाग के अमले सहित तहसीलदार, पटवारी को पाबंद करें । अधिकारी अपने भ्रमण निरीक…